100% यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | Youtube se paise kaise kamaye 2024
यू(caps)ट्यूब से पैसे कैसे कमाए आप सभी लोग इस बात को जानते ही होंगे की यूट्यूब में पता नहीं कितने क्रिएटर को करोड़पति बना दिया और वह भी कुछ नहीं बस नॉर्मल से कुछ वीडियो डाल के और वह यूट्यूब से शानदार पैसा भी कमा रहे हैं उसी के साथ-साथ अपनी ऑडियंस से बहुत ज्यादा प्रेम भी प्राप्त कर रहे हैं |
तो इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि बिना मोनेटाइजेशन के भी पैसे कमा सकते हैं | बिना किसी देरी के शुरू करते हैं | इस ब्लॉक के माध्यम सेमैं आपको यूट्यूब सेपैसे कमाने के अनेक तरीके बताऊंगा और उसी के साथ-साथ यूट्यूब पर कैसे करना है, यह भी बताऊंगा |
(toc) #title=(Table of Content)
All Ways ;-
Ways to Make Money | How Much Revenue? |
---|---|
Affilate Marketing | 20k - 25k |
Promotions | Per Promotion Minimum (5k - 10k) |
Monetization | Depended on Veiws |
Selling Your Courses | 1k- 3k Daily |
Promoting Small Creators | Per Creator min(2k - 3k) |
Sell Your Account | 5k to 10k |
तो वैसे तो यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन मैं आपको कुछ ही बताऊंगा जिनसे आप जल्द से जल्द ज्यादा पैसे कमा सकते हो.
Affleting Marketing
अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है | जिस पर आपके पास अच्छे-खासे Subscribers हैं तो आप Affiliate Marketing को शुरू कर सकते हो | बड़े-बड़े युटयुबर्स जैसे :-
- Trakin-Tech
- Technical Guruji
- CarryMinati
तक भी इसको इस्तेमाल करते हैं |
इसमें आपको बस किसी भी Ecommerce Platform का Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना पड़ता है |जो की बहुत ही आसान होता है | इसके लिए आप Amazon या Flipkart का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
Affiliate Marketing में आपको बस कोई भी प्रोडक्ट चूज करना होता है | फिर आप जिस भी Affiliate Program वह Program वाले आपको उस प्रोडक्ट की एक लिंक बन कर देते हैं | आपको बस उसे प्रोडक्ट पर अपने Link से खरीद लेकर आनी पड़ती है और उसके लिए आपको कमीशन मिलता है | इसको वीडियो के माध्यम से और अच्छे से समझते हैं |
यह रही कुछ Affiliate Marketing वेबसाइट के लिंक |
Promotionship
यूट्यूब पर अगर आपके पास अच्छे-खासे सब्सक्राइबर्स हैं तो प्रमोशन करना और उससे पैसे कमाना सबसे आसान तरीका है | यह बिल्कुल ऐसा है जैसे युटुब मोनेटाइजेशन | बड़े-बड़े युटयुबर्स जैसे कैरीमिनाती और टेक्निकल गुरुजी भी इनका इस्तेमाल करते हैं |
जब आपके यूट्यूब चैनल पर हजार या उससे ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं | तो आपको ब्रांड की तरफ से कोलैबोरेशन के लिए message मिल जाने लगते हैं | जो आपको आपके सब्सक्राइबर्स के हिसाब से पैसे देते हैं | आईए जानते हैं, क्रिएटर को कितने सब्सक्राइबर से कितने पैसे मिलते हैं |
अपने यूट्यूब चैनल के लिए प्रमोशन कैसे लें?
तो अगर आपकी भी हजारों से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है | तो आप खुद बड़े-बड़े प्लेटफार्म जैसे 1xBet या फिर Lotus365 जैसे प्लेटफार्म पर Email भेज सकते हैं | अगर आप उनको अच्छा रेट पर स्पॉन्सर देते हैं देते हैं तो यह संभव हो सकता है कि आपको आपकी पहले प्रमोशन शुरुआती दो-तीन दिन में ही मिल जाए | जैसे कि मैं आपको इतनी अच्छी जानकारी दे रहा हूं , तो अगर हो सके एक ऐड पर क्लिक जरूर करें |
आप अगर जानना चाहते हैं की इन ब्रांड के पास किस टाइप से ईमेल भेजनी है और ईमेल्स को कलेक्ट कैसे करना है तो उसके लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं |
कुछ वेबसाइट jahape मेल भेज सकते हैं
- 1xBet
- Lotus 365
- Parimatch
- 22 Bet
- Mostbet
- 3xBet
- IndiBet
- Fun88
- Paripesa
- Rajabets
- 10Cric
Monetization
यूट्यूब पर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Monetization | अगर आपके भी 2024 के बाद यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटे का वॉच टाइम है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवा सकते हैं|
बस आपको यूट्यूब के पास मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर देना है और जैसी आपको मोनेटाइजेशन मिल जाए आपका काम हो गया | अब आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कोई नहीं रोक सकता | बस आपको बनाना है क्वालिटी कंटेंट बिकॉज अगर आपके कंटेंट में क्वालिटी नहीं होगी तो आपको नहीं तो मोनेटाइजेशन हो ओपन होगी और अगर हो भी गई तो उसको कोई देखेगा नहीं |
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर क्वालिटी कंटेंट डालते हैं तो मेरा दावा है कि आप शुरुआती 1 महीने में ही grow कर जाएंगे और यूट्यूब से अच्छा खासा इनकम बनाना शुरू कर दोगे | एक और बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी कैटेगरी में अपना यूट्यूब चैनल बना रहे हैं आपको उसके बारे में अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए वरना आप उसके बारे में गूगल से भी जानकर वीडियो बना सकते हैं |
Selling your courses
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए और जो आसान तरीके हैं उसमें से सबसे ज्यादा आसान है अपने कोर्स को बना कर उसको बेचना और इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े Youtubers जैसे की Physics Wallah & Byju's और Vedantu वाले भी करते हैं |
वह पहले तो यूट्यूब पर फ्री में पड़कर अपना Trial देते हैं और फिर यूट्यूब के जरिए अपने Courses को सेल करवाते हैं |
आप भी अपना कोर्स बनाकर पहले उसके बारे में एक बार वीडियो बनाएं और फिर उसको सेल कर सकते हैं और अगर आप अपने कोर्स को सही प्राइस पर सेल करते हैं तो हो सकता है कि आप अच्छा खासा Paisa जनरेट कर ले |
अगर आपको कोर्स बनाना नहीं आता लेकिन अब आप इस ब्लॉक को पढ़ने के बाद बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं | इस वीडियो में आपको बहुत अच्छे से समझ आ जाएगा कि अपने खुद के ऑनलाइन कोर्स को कैसे बनाया जा सकता है | मेरा विश्वास माननीय आप इसे बहुत ज्यादा कमा सकते हैं | मैं आपको इसका बस एक उदाहरण देता हूं |
अपने कोर्स बनाया जिसकी आपने Cost राखी ₹100 अगर उसको 100 आदमी खरीदे तो आपके ₹10000 पक्के |
अगर आपकी वीडियो पर 10k से 15k Views आ जाते हैं तो आप 100 से 150 से Sales easily बना सकते हैं अन्य था अगर आपको उसे नहीं बनना चाहते हैं तो यही काम आप एफिलिएट मार्केटिंग के साथ भी कर सकते हैं |
Promoting small creators
अगर आपके पास भी यूट्यूब पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स हैं तो आप अपनी ही कैटेगरी के स्मॉल युटयुबर्स को प्रमोट कर सकते हो और इसी के लिए उनसे पैसे ले सकते हो | इसी ट्रिक को Triggered इंसान ने भी Mythpat को प्रमोट करा था|
आप भी यूट्यूब पर स्मॉल Youtubers को ढूंढना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है |
आपको जाकर अपना कोई भी कीवर्ड सर्च करना है और उसके रिलेटेड जो भी छोटे-छोटे यूट्यूब चैनल से उनके वीडियो में कमेंट कर सकते हैं बातलेकिन यह आपकी चैनल के अथॉरिटी को घटाएगा इसलिए आप उनके पास डायरेक्ट मेल कर सकते हैं |
Sell your channel
वैसे तो कुछ-कुछ ही लोग होते हैं जो अपने यूट्यूब चैनल को सेल करते हैं लेकिन अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है या फिर आपको यूट्यूब बहुत आसानी से grow करने का experience है |
तो आप भी अपने बहुत सारे यूट्यूब चैनल को बनाकर उनको grow करके और सेल कर सकते हैं इसके लिए आप Fameheld जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जो इंसटैंटली आपको पेमेंट कर देता है |
यूट्यूब पर 2024 में कैसे ग्रो करें?
तो यह तो हम सभी लोग जानते हैं कि अगर आपको भी यूट्यूब से पैसे कमाने हैं तो आपके पास अच्छे खाते सब्सक्राइबर्स होने चाहिए | बिना सब्सक्राइबर्स के आप यूट्यूब से एक कोढ़ी भी नहीं कमा सकते हैं लेकिन अगर हमको सब्सक्राइबर चाहिए तो उसके लिए हमको यूट्यूब पर grow करना पड़ेगा और देखा जाए तो 2024 में जाकर यूट्यूब पर गो करना बहुत ज्यादा आसान बना चुका है लेकिन बस उन्हीं के लिए जो कंटेंट अच्छा बना रहे हैं क्योंकि 2024 में यूट्यूब पर बहुत ज्यादा क्वांटिटी में लोग हैं जो वीडियो देखते हैं और अगर आपकी वीडियो में थोड़ी भी क्वालिटी होगी तो आपकी वीडियो पर views जरूर आएंगे और आपको भी सब्सक्राइबर्स जरूर मिलेंगे |
इनफॉरमेशन के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं इस वीडियो में आपको एक यूट्यूब चैनल को कैसे ग्रो करना है सब कुछ पता चल जाएगा |
Niche
यूट्यूब चैनल को बनाने के लिए हमको पहले उसकी एक Category choose करनी पड़ती है मतलब हमारा यूट्यूब चैनल किस तरीके का है | जैसे कि हम खेलने की वीडियो डालते हैं तो हमारा यूट्यूब चैनल गेमिंग क्रांतिकारी का है या फिर अगर हम गेमिंग content का video बनाते है और अगर हम अनबॉक्सिंग वीडियो डालते हैं तो हमारे niche Technical और Tech की और इसी को कहा जाता है मतलब किसी भी पेज की कैटेगरी या फिर कंटेंट किसी पेज पर डाला जाता है |
वह होती है उसे पेज के Niche | अगर हमको भी अपना पेज बनाना है यूट्यूब पर और उसको grow करना है तो उसके लिए हमको एक अच्छी क्रांतिकारी या फिर निश्चित करनी पड़ेगी जिस पर बहुत ज्यादा ऑडियंस हो क्योंकि अगर हमारी न्यूज़ पर ऑडियंस ही नहीं होगी तो हमारे वीडियो पर भी views कहां से आएंगे और अगर वीडियो पर व्यूज नहीं आएंगे तो हम पैसे कैसे कमाएंगे जो हमारा गोल है | तो एक Niche को सेलेक्ट करना बहुत ज्यादा Important पार्ट होता है |
अपने यूट्यूब चैनल या फिर कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोफाइल को बनाने का liye अगर आपके niche गलत आपने सेलेक्ट कर ली है तो आप कभी भी यूट्यूब से पैसा नहीं काम पाओगे |
Trending niche kon kon shi hai?
तो यह है यूट्यूब के कुछ ट्रेडिंग जिन niche जिनपर तुम अपने यूट्यूब प्रोफाइल को बना सकते हो |
Videos kaise banaye?
अगर तुमको भी ऐसी वीडियो बनानी है जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर सके तो उसके लिए तुम इस वीडियो को देख सकते हो इस वीडियो में तुमको अच्छे से समझाया हुआ है कि कैसे तुम एक ट्रेंडिंग टॉपिक को ढूंढ के और एक ट्रेंडिंग वीडियो बना सकते हो |
Video upload kaise kare?
वैसे तो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का ज्यादा कुछ मुश्किल मेथड होता नहीं है बट फिर भी अगर तुम अपने वीडियो को अच्छे टाइटल और अच्छे डिस्क्रिप्शन के साथ अपलोड नहीं करोगे तो यूट्यूब पर तो तुम कभी भी व्यूज ला ही नहीं पाओगे और तुमको जानना है कि कैसे तुम अपने यूट्यूब वीडियो के लिए अच्छे से टाइटल और कीवर्ड ढूंढने सकते हो तो उसके लिए तो वीडियो इस वीडियो को देख सकते हो |
Thumbnail kaise banaye?
यूट्यूब पर तुम कैसी भी वीडियो बना लो और जो उसमें कितने ज्यादा ही कीवर्ड डाल लो लेकिन जब तक तुम्हारा थंबनेल Attractive नहीं होगा या फिर catchy नहीं होगा तुम्हारी वीडियो पर व्यूज तो कभी आए नहीं सकते |
बिकॉज़ Thumbnail ही तुम्हारी वीडियो को फर्स्ट इंप्रेशन होता है जो तुम्हारे viewer के ऊपर First जाता है और अगर वह Catchy होगा तो वह तुम्हारी वीडियो को इजीली ओपन कर लेगा |
इसलिए तुम्हारे जो कंटेंट है वह भी अच्छा होना चाहिए | अगर तुमको भी एक वायरस थंबनेल बनाना है तो तुम अपने थंबनेल के कलर कॉन्बिनेशन कलर व्हील में से लेना है इसमें जो भी ऑपोजिट कलर है या फिर जो भी नेबरिंग कलर्स है उनको तुमको अपने थंबनेल लेकर बैकग्राउंड में उसे use करना है तो तुम्हारा थंबनेल बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव होते हैं |
वायरल थंबनेल बनाने के लिए अगर तुमको ऑल डिटेल्स में जानना है तो तुम उसके लिए इस वीडियो को देख सकते हो इस वीडियो में बहुत अच्छे से समझाया हुआ है कि तुम एक बार थंबनेल कैसे बना सकते हो वरना तुम एक एडिटर को अपने पास रख सकते हो।
यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए और तरीके | More Ways to make money on Instagram:
- Affiliate Marketing
- Sponsored Content
- Channel Membership
- Super Chats
- Fan Funding
- Consulting
- Online Courses
- Ebooks
- Brand Partnership
- Live Workshop
- Event Management
- Membership Site
- White-label Products
- Product Review
- Subscription Box
- Influencer Marketing
- YouTube Premium
- Donation Livestream
- Art Sales
- Service Advertising
- Skill Teaching
- Crowdsourcing
- Product Sales
- Subscription Box
- Influencer Marketing Campaign
- YouTube Premium Revenue
- Donation Livestream
- Website Advertising
- Live Podcast
- Language Teaching
- Advertising
- Investment
- Health and Fitness Training
- Language Learning
- YouTube Channel Management
- Online Competition
तो यह है कुछ तरीके जिससे तुम यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो | अगर तुम मेरे इस ब्लॉक से खुश हो तोकम से भी कम एक ऐड पर क्लिक जरूर करना | धन्यवाद ! !
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में मैंने आपको बताया कि आप यूट्यूब पर कैसे ग्रो कर सकते हो और कैसे उसे पैसे कमा सकते हो | 2024 में का यूट्यूब से ग्रु होना मुश्किल है और ऐसी कौन-कौन सी Niche है जिस पर आप अपना कांटेक्ट बनाकर बहुत जल्दी वायरल हो सकते हो अगर आपको कोई Specific Topic को रेड करना है तो आप टेबल ऑफ कंटेंट में से उसको रीड कर सकते हो |
My script (don't read)
दोस्तों देश भर के साइंटिस्ट्स का यह मानना है की २०३० तक दुनिया ख़तम हो जायेगी और उसका कारण और कोई नहीं हम खुद होंगे. नासा के अनुशार २०२४ के जैसे गर्मी आखरी २००० सालो में पहली बार हुई है और ये दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वैसे तो इसके पीछे बहुत सारे कारण है लेकिन जो सबसे बड़े कारण बताये जा रहे है उनमे से एक कारण है ग्लोबल वार्मिंग मतलब दुनिया में बहुत ज्यादा मात्रा में वनो की कटाई करना और अगर इसको रोका नहीं गया तो अगले कुछ सालो में हमारी धरती पे साँस लेने के लिए सुद्ध हवा भी नहीं बचेगी. दोस्तों इस रील को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास शेयर करे और सबको ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को कहे (alert-success)
Backlinks to be indexed in Google search console:-
FAQ (People Also Ask)
यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
2024 के यूट्यूब अपडेट के बाद अगर आपके यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटे का वॉच टाइम है | तो जैसे ही गूगल ऐडसेंस में आपके $100 या ₹10000 कंप्लीट हो जाते हैंआप पैसे निकाल सकते हैं |
1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
अगर आपके भी यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज है उससे ज्यादा आ चुके हैं | तो आप उससे ₹40000 से ₹50000 रुपए कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके निस ब्रांडेड होनी चाहिए और आपकी वीडियो 30 मिनट से बड़ी होनी चाहिए |
यूट्यूब से पहला पेमेंट कितना है?
अगर आपको भी गूगल असिस्टेंट का अप्रूवल अपने यूट्यूब चैनल पर मिल चुका है | तो यूट्यूब से आपको पहले इनकम कम से कम $100 मतलब ₹8500 की मिलेगी |
शॉर्ट वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?
तो अगर आपके भी शॉर्ट वीडियो पर 1 मिलीयन प्लस व्यूज आ चुके हैं | तो आप उससे ₹10000 - ₹15000 कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके निस ब्रांडेड होनी चाहिए और आपकी वीडियो 50 सेकंड से बड़ी और 60 सेकंड से छोटी होनी चाहिए |
क्या यूट्यूब हर महीने पैसे देता है?
Backlinks to be indexed in Google search console:-
Backlinks to be indexed in Google search console:-
Backlinks to be indexed in Google search console:-
अगर यूट्यूब पर आपकी हर महीने $100 से ज्यादा या फिर 8500 हजार रुपए से ज्यादा हो जाते हैं | तो आप यूट्यूब से हर महीने पैसे ले सकते हैं |
https://www.mediafire.com/file/3z9z9ke8yodra7s/TanayApp.apk/file
ReplyDelete